Sunday, February 2, 2025
HomeNewsमुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ा जनसमूह

मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ा जनसमूह

Ayodhya Samachar


◆ तीन किलोमीटर पहले भीड़ की वजह से बंद रही एक लेन, दूसरी लेन में रेंगते रहे वाहन


◆ भीड़ से खचाखच भरा मैदान, हजारो की भीड़ मैदान के बाहर खड़ी रही मुख्यमंत्री का सम्बोधन सुनने के लिए


अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा स्थित माधव सर्वोदय इंटर कालेज रामगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन सुनने के लिए ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। एक विधानसभा में होने वाली जनसभा में भीड़ उमड़ने को लेकर सारे रिकार्ड टूटने का दावा भाजपा नेताओं ने किया है। भीड़ की वजह से सभा स्थल पहुंचने वाली एक लेन बंद कर दी गई थी। दूसरी लेन चल रही थी लेकिन भारी भीड के कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। सभा स्थल के बाहर तक लोगों की भीड लगी हुई थी।

  मिल्कीपुर उपचुनाव काफी हाईप्रोफाइल हो गया है, भाजपा इस चुनाव को जीतकर देश में एक संदेश देना चाह रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन के रुप में लिया था। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर व प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों ने मयंकेश्वर सिंह, गिरीश चन्द्र यादव, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश शर्मा के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व मंत्री कौशल किशोर, दारा सिंह चौहान व प्रदेश मीडिया प्रभारी हिमांशु दूबे लगातार जनसभा को लेकर भाजपा के तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भीड़ को लाने व व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल करने के साथ पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए थे। पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर नेता भीड़ जुटाने में लगे हुए थे। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा की टीमों ने लगातार जनसम्पर्क किया था। पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू के नेतृत्व में विधानसभा के कई गांवों में जनता को जनसभा के लिए आमंत्रित किया गया था।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments