अंबेडकर नगर। थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत टंडवा शुक्ल गांव निवासी व्यक्ति जो रोजी रोटी कमाने दिल्ली गया था वहां दुर्घटना में उनकी मौत हो गई जिनका शव, जब घर पहुंचा तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया। मालूम हो ग्राम टंडवा शुक्ल निवासी योगेन्द्र गोंड पुत्र राम प्रसाद गोंड उम्र लगभग 50 वर्ष जो परिवार के जीवकोपार्जन हेतु दिल्ली में रहकर काम करता था। विगत 22 जनवरी को मध्य रात्रि को छत से गिरकर घायल हो गया था, जहां इलाज के दौरान 30 जनवरी को उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव शनिवार की सुबह घर पहुंचा। शव घर पहुंचने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही मौके पर भारत की क्रांतिकारी मज़दूर पार्टी के मित्रसेन यादव, बिंद्रेश, इंद्रेश यादव ,निराला,कन्हैया लाल यादव, शशांकमणि गोंड, डा अनिल गोंड आदि ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया । मृतक के पिता रामप्रसाद पुत्र दया,आकाश, विशाल एवं पत्नी उर्मिला का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक का अंतिम संस्कार कम्हरिया घाट पर किया गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए और नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया।