जलालपुर अंबेडकर नगर। सप्ताह भर पूर्व कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के जीवत खुर्रम अली गांव के समीप नहर के किनारे मिले तीन कुंतल मांस के मामले में संलिप्त आरोपियों का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । उनके पास से एक अदद धारदार चापड़ ,तीन छूरी ,तीन मोटरसाइकिल व लकड़ी का ठीहा बरामद हुआ। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर जंगल के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्त गणों ने अपना नाम फुन्नन पुत्र स्व० सलामत उल्ला निवासी अशरफपुर किछौछा थाना बसखारी कमर हयात पुत्र स्व० वाजिद अली निवासी फरीदपुर थाना जलालपुर, संजय कुमार राजभर पुत्र टनकू व अजय कुमार राजभर पुत्र टनकू निवासी निवासीगण ऐन्दलपुर थाना सम्मनपुर बताया । पूछताछ में गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्त गणों ने पूछने पर बताया कि 14 से 17 जनवरी तक सैयद मोहम्मद किछौछा के मजार पर होने वाले उर्स के कार्यक्रम में कुल 4.5 लाख रुपए का पडवे का मांस उपलब्ध कराने हेतु फुन्नन व अजमेरी ने मिलकर ठेका लिया था। पडवे का मांस महंगा होने के कारण यह लोग छुट्टा जानवरों का भी वध करके इसमें मिलावट कर देते थे। छुट्टा जानवर संजय राजभर, अजय राजभर व निन्हा राजभर आसानी से उपलब्ध करा देते थे इन जानवरों को फुन्नन, अजमेरी व कमर हयात आदि मिलकर किछौछा में ही संजय ,अजय व निन्हा के सहयोग से वध करके मांस की सप्लाई करते थे । उर्स कार्यक्रम में मांस उपलब्ध कराए जाने के उपरांत करीब 6 बोरा मांस बच गया जिसे अन्य जगह सप्लाई करने हेतु मांस को अजमेरी के पिकअप के डाला पर लादकर फुन्नन, कमर हयात ,संजय ,अजय,अजमेरी व निन्हा ने बीते 17 -18 जनवरी की रात जीवत नर्सरी के रास्ते जा रहे थे की पुलिस के गाड़ी की सायरन की आवाज सुनकर सभी छह बोरी मांस को शारदा सहायक नहर के पटरी पर फेंक कर उक्त सभी छ लोग फरार हो गए । पकड़े गए चारों ने एक सुर में बताया कि अजमेरी ,निन्हा सहित सभी 6 लोगों ने छुट्टा जानवरों को पड़कर वध कर देते थे तथा उनके मांस बेच देते थे शारदा सहायक नहर पर फेंका गया मांस यही था तथा इन लोगों ने यह भी बताया कि सभी छह लोग डेढ़ माह पूर्व सुलतानगढ़ नदी सम्मनपुर के पास दो गो वंश को काटकर उनके मांस को बेच दिए तथा सिर व खाल को वही नदी में फेंक दिए । गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी,सर्विलांस प्रभारी प्रभाकांत तिवारी कोतवाली जलालपुर के उप निरीक्षक जिज्ञासु सोम, गुलाम रसूल ,मोहम्मद अमीन समेत अन्य शामिल रहे।