अंबेडकर नगर। बहू की हत्या कर फरार हुए आरोपी ससुर को बसखारी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा दरगाह स्थित निषाद बस्ती मे स्थित घर पर किसी बात को लेकर ससुर रामधनी निषाद (65) वर्ष व बहू कविता(35) में विवाद होने लगा। जिसमें आक्रोशित होकर रामधनी ने कविता पर लाठी से हमला बोल दिया।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में कविता का देवर और जेठानी कविता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी गए।जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई के साथ जेठानी विन्दा देवी के प्रार्थना पत्र पर आरोपी ससुर के विरुद्ध मामले से संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में थी। शनिवार को बसखारी पुलिस ने केवटही लिंक रोड से आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर आला कत्ल बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ,जहां से उसे जेल में दिया गया है।