जलालपुर अम्बेडकरनगर। विगत दिनो जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में फंदे से लटकती मिली किशोरी के शव के मामलें में परिजनों ने गांव के चार लोगों पर आरोप लगाते हुए उस के साथ अवैध सम्बंध बना कर सुनियोजित ढंग से हत्या कर शव टांग देने की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि परिवार के भरण पोषण के लिए हिमाचल प्रदेश में रहता है। घर पर उस की बूढ़ी मां और नाबालिग पुत्री रहती थी। गांव के सृष्टि शुक्ला व सौरभ शुक्ला के बीच रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इस बीच एक साजिश के तहत विपक्षी सृष्टि शुक्ला ने उस की नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर सृष्टि शुक्ला ने मनीष शुक्ला से अवैध संबन्ध बनवा कर वीडियो और फोटो बना लिया।जिस को सृष्टि ने अपने भाई सौरभ शुक्ला और राहुल तिवारी को देदिया।उस के बाद विपक्षी सौरभ,राहुल व मनीष ने उपरोक्त वीडियो दिखा कर उस की पुत्री को अवैध संबंध बनाने पर मजबूर किया तथा कई बार अवैध सम्बन्ध बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। विपक्षियों के इस कृत्य से तंग आकर पुत्री ने बीते दो जनवरी को इस की जानकारी फोन से पिता को दिया बेटी को समझाते हुए पिता ने घर आ कर पुलिस से शिकायत करने की बात कही। पीड़ित पिता ने बताया कि अगले दिन उसे फोन से पता चला कि उस की पुत्री ने तीन जनवरी को आत्महत्या कर लिया। पुत्री की मौत की खबर सुनकर पिता घर आया। और बेटी का पोस्टमार्टम कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पिता ने बताया कि बाद में पता चला कि विपक्षियों ने उस की पुत्री की एक सुनयोजित ढंग से पूर्व में उसके साथ किये गये घिनौने कृत्य से बचने के लिए हत्या कर के उस की लाश घर के बाहर बने बैठके में टांग दिये हैं।जिस की शिकायत पूर्व में पुलिस से की जा चुकी थी। बावजूद इस के कोई कार्रवाई न होने से विपक्षी उसे बार बार धमकी देते की तुम कुछ कर नहीं पाओगे।पुनः शिकायत पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के विरुद्ध हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।