Thursday, January 23, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानीम का पेड़ काटते समय हुआ हादसा

नीम का पेड़ काटते समय हुआ हादसा

Ayodhya Samachar


◆ डाल गिरने से टूटा विद्युत पोल, दो की मौत


मिल्कीपुर, अयोध्या। नीम का पेड़ काटते समय डाल की चपेट में आकर विद्युत पोल टूट गया, विद्युत पोल के चपेट में आकर मां बेटे की मौत हो गई है। घटना मिल्कीपुर सर्किल के थाना कुमारगंज के उधरनपुर गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी रमजान अपना नीम का पेड़ ठेकेदार के हाथ बेचे थे। बुधवार को अपराह्न में  रहमानीगंज निवासी एक ठेकेदार पेड़ कटवा रहा था। जैसे ही पेड़ की डाल ठेकेदार द्वारा काटी गई, पास से गुजर रही गांव के विद्युत पोल के केबिल पर जा गिरी। थोड़ी दूर पर स्थित विद्युत लाइन का एक अन्य पोल, गांव निवासी रहीश अली पुत्र कारिया के दरवाजे के सामने गड़ा था जिसके पास रहीश अली उम्र करीब 45 वर्ष व उनकी माता वहीदुल निशा पत्नी करिया उम्र करीब 65 वर्ष, बैठ कर बात कर रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो नीम की डाल केबिल पर गिरने से रहीश अली के घर के पास का विद्युत पोल टूट कर रहीश अली और उनकी वृद्ध माता के ऊपर गिर गया जिससे मां बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रस्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

    वहीं घटना की खबर मिलते ही थाना कुमारगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी और नायब तहसीलदार अमानीगंज राम प्रकाश मिश्र की मौजूदगी में पंचायत नामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।  घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने पीड़ित परिजनों के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments