बसखारी अंबेडकर नगर। प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर नगर पंचायत क्षेत्र के बसखारी किछौछा आदि कई स्थानों पर प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।तो वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार गुप्ता की देख रेख में अखंड रामायण पाठ की शुरुआत की गई। बसखारी बाजार में प्रसाद वितरण कार्यक्रम के मुख्य आयोजन में सुमित कुमार गुप्ता (मक्कू वैद्य), संगम सोनी, किछौछा में साहिल सोनी के नेतृत्व में रामलीला मैदान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बसखारी बाजार में शुरू हुआ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा तो वहीं किछौछा रामलीला मैदान में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पहुंचकर जय श्री राम के गगन भेदी नारों लगायें और भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण की शुरुआत परशुरामचंद जी के चित्र के समक्ष उनकी आरती करते हुए शुरू की गई। पूरे नगर क्षेत्र को भगवान झंडे से भी सजाया गया। क्षेत्र के अन्य विभिन्न बाजारों एवं ग्रामीण हिस्सों में भी अयोध्या में प्रभु श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को मनाने के लिए कई आयोजन किए गए।