अयोध्या । नेताजी सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रीय विचार मंच के तत्वावधान में चल रहे नेताजी जयंती सप्ताह के में गुप्तारघाट स्थित गुमनामी बाबा की समाधी पर ग्यारह सौ दीपक प्रज्वलित किए गए। मंच के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहाकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान था। गुमनामी बाबा के पास मिली अनेक वस्तुओं से उनका समीकरण स्थापित होता है। उन्होंने बताया कि नेता जी जयंती पर गुरुवार को सुबह दस बजे से चौक स्थित अमर बलिदानी मंगल पांडेय चौक से नगर निगम परिसर स्थित नेताजी की प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। इससे पूर्व शुक्रवार को कुष्ठ आश्रम में अनाज व फल आदि के वितरण से नेताजी जयंती सप्ताह की शुरुआत हुई थी। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता, ओमप्रकाश नाहर, पूर्व पार्षद बुद्धिपाल प्रजापपति, सुप्रीत कपूर, दीपू मिश्र, अजय मालवीय, रामकुमार, अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।