अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर समस्त विभागों के विकास कार्यों के प्रगति की एक–एक करके परियोजनावार गहन समीक्षा की। उन्होंने समस्त परियोजनाओं में संबंधित अधिकारियों को नियमित बेहतर कार्य करने और विकास परियोजनाओं में प्रगति लाकर रैंकिंग में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति, 15वां एवं 5वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, ओडीओपी टूलकिट योजना, मत्स्य उत्पादन, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपर्दगी, अंडा उत्पादन से संबंधित अधिकारियों को विशेष तौर पर बेहतर कार्य कर परियोजनाओं की रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने एवं विभागीय योजनाओं में शत–प्रतिशत सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने तथा योजनाबद्ध तरीके से विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप शत–प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने और समय से भुगतान करने के निर्देश दिए, जिससे परियोजना की रैंकिंग खराब न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि वह पूर्ण दायित्वबोध के साथ कार्य करके लक्ष्य को नियमित पूरा रखें ताकि रैंकिंग अपेक्षित स्तर पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों की रैंकिंग खराब पाई जाती है उनकी जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदाई होंगे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी व बेहतर ढंग से किया जाए और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से समस्त वंचित एवं पात्र लोगों को जोड़कर उनकी समस्याओं का भी बुनियादी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सभी अधिकारी आईजीआरएस और सीएम डैशबोर्ड पर अंकित प्रगति की स्वयं देखें। इस दौरान यदि उन्हें कोई भी समस्या या शिकायत लम्बित पायी जाती है, तो तत्काल निराकरण भी करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, उप निदेशक कृषि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।