अयोध्या। सामान्य प्रेक्षक नवीन एसएल, पुलिस प्रेक्षक चैतन्य रवीन्द्र मांडलिक की उपस्थिति में तथा जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर बैठक हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने वहां उपस्थित प्रत्याशियों व एजेंटों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दिया। प्रत्याशियों द्वारा पूछे गए सवालों का भी उत्तर दिया।
सामान्य प्रेक्षक नवीन एसएल व पुलिस प्रेक्षक चैतन्य रवीन्द्र मांडलिक ने कहा कि चुनाव के दौरान कहीं पर भी एमसीसी का उल्लंघन होता है तो उसकी शिकायत सी-विजल एप या निर्वाचन कंट्रोल रूम में करें। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि सभी प्रत्याशी अपनी रैली, जनसभा व प्रचार प्रसार के लिए सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही कार्य करें तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करे। आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने कहा कि सभी प्रत्याशी इस बात का विशेष ध्यान रखें की उनके प्रतिनिधियों व एजेंट द्वारा एमसीसी का उल्लंघन ना किया जाए और यदि कहीं उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल सी-विजल, कंट्रोल रूम व पुलिस को दें। जनसभा, रैली आदि में सुरक्षा के मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने प्रत्याशियों व एजेंट को चुनाव के दौरान किये जाने वाले व्यय के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा प्रत्याशियों व एजेंट द्वारा पूछे गए अन्य सवालों का भी उत्तर दिया गया।
बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर व उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह, मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, प्रत्याशी, एजेंट व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।