अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव के सामान्य प्रेक्षक नवीन एसएल, आईएएस ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ राजकीय इंटर कालेज में तैयार किये जा रहे मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उनके द्वारा मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के एजेंट, ड्यूटी पर लगाए गए कार्मिकों की सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तथा तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर श्री राजीव रतन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।