अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा महाराणा प्रताप का निर्वाण दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल गुप्तारघाट पर श्रद्धांजलि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजेश कुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारी ने प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर महाराणा प्रताप को माला पहना कर पुष्प अर्पित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा की महाराणा प्रताप वीर योद्धा थे, जिन्होंने क्षत्रिय समाज के लिए लड़ाई लड़ी और अपना जीवन का बलिदान दिया, महाराणा प्रताप ने क्षत्रिय समाज के संगठन के लिए एकजुटता को बढ़ावा दिया। मुगलों के खिलाफ खड़े रहे। हम सबको उन्हीं की मार्गदर्शन पर चलकर आगे बढ़ना है और अपने युवा पीढ़ियो को इन्हीं के मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प दिलाना है। प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने कहा कि आज देश के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है लेकिन शहर का कोई भी प्रतिनिधि आज उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने नहीं आया, बल्कि और किसी की पुण्यतिथि होती है तो वहां पर सारे नेता मंत्री पहुंच जाते हैं। संगठन द्वारा प्रतिमा स्थल पार्क में साफ सफाई भी किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह, मीडिया प्रभारी रिंकू सिंह, अरुण कुमार सिंह,जिला प्रभारी राकेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।