Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद, स्कूल में तोड़फोड़ करने...

सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद, स्कूल में तोड़फोड़ करने के मामले में प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
2
ayodhya samachar

जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीते बुधवार को स्कूल से घर निकली छात्रा की सड़क हादसे में मौत के बाद सड़क पर शव रख कर  विद्यालय का गेट तोड़ कर अंदर घुस कर तोड़ फोड़ करने व स्कूल कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामलें में पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि व पट्टीदारो समेत आधादर्जन लोगों के विरुद्ध तोड़ फोड़ व मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। महारानी गीता देवी एजुकेशनल सेंटर मालीपुर के प्रबन्धक सदानंद शुक्ल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते 15 जनवरी को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद छात्रा सावित्री तिवारी पुत्री हरिश्चन्द्र तिवारी निवासी भिस्वां चितौना विद्यालय से निकल कर मालीपुर चौराहे की तरफ गयी वहां से घर जाते समय ट्रेलर से कुचल कर उस की मौत होगयी।प्रबन्धक ने बताया कि इस घटना का फायदा उठाते हुए  पुरानी रंजिशवश बबलू यादव,अतुल तिवारी,राजीव तिवारी,बृजेश तिवारी,दुर्गा प्रसाद तिवारी गोलबंद होकर गेट तोड़ कर विद्यालय परिसर में अंदर घुस गये और मनमानी तरीके से तोड़फोड़ किया।विद्यालय की बस जिस पर बच्चे बैठे थे उक्त लोगों ने पत्थर बाजी करते हुए बच्चों को जख्मी करने का प्रयास किया। विरोध करने पर विद्यालय के लिपिक अजय तिवारी व अन्य सहकर्मियों को लात घूसों से पीटा गया। विद्यालय प्रबन्धक ने स्वयं व विद्यालय परिवार की सुरक्षा खतरे में होने की भी बात कही। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विद्यालय में घुसकर तोड़ फोड़ करने व मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रधान प्रतिनिधि बबलू यादव ने बताया कि प्रबंधक हम लोगो के खिलाफ साजिश रचकर मुकदमा दर्ज कराया है जबकि मै घटना के बहुत देर बाद पहुचा और लोगों को समझाने बुझाने का कार्य कर रहा था इसके बावजूद हमे फसाया गया है। जबकि अन्य लोग पट्टीदार है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here