अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग में अंतर्जनपदीय और अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में विसंगति दूर करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी व जिला बेसिक अधिकारी को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए कोई स्पष्ट नियमावली नहीं है । समय समय पर तत्कालीन सरकार कुछ शर्तों के साथ इच्छुक शिक्षकों का स्थानांतरण करती है।
ज्ञापन देते समय संगठन के प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह, जिलामंत्री प्रेम कु वर्मा ब्लाक मंत्री बीकापुर द्वारकाधीश उपाध्याय ,विनय पांडे, देवेंद्र गुप्ता, कौशलेंद्र पाठक ,दंगल सिंह ,राजकुमार वर्मा ,राज नारायण सिंह ,रामजी सिंह ,अवधेश यादव ,बृजेश सिंह, विक्रम सूर्यवंशी, विकास सिंह भास्कर यादव मौजूद रहे।