जलालपुर अंबेडकर नगर। सर्किल क्षेत्र के अलग अलग पंचायत भवन से चोरी करने के मामले में वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। विदित होगी बीते चार जनवरी की रात में कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर ककरिया के पंचायत भवन से अज्ञात चोरों द्वारा एक इनवर्टर एक बैटरी यूटीएल कंपनी का चोरी कर लिया गया था तथा मालीपुर थाना क्षेत्र के पंचायत भवन भदोही से 10 जनवरी की रात में एक इनवर्टर ,एक बैटरी तथा एक डीवीआर चोरी कर लिया गया था। पुलिस तथा एसओजी टीम इस मामले में जांच पड़ताल कर ही रही थी कि बीते मंगलवार को बसखारी मार्ग स्थित फतेहपुर मोहितपुर गाँव के पास से आरोपी नवनीत वर्मा निवासी मदारबाद (लालापुर) थाना अकबरपुर, चंदन पटेल व अनूप वर्मा निवासी बलरामपुर थाना इब्राहिमपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिनमें निशानदेही पर दो इनवर्टर की बैटरी व दो अदद इनवर्टर बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अमीन उप निरीक्षक जिज्ञासु सोम हेड कांस्टेबल रमेश प्रताप सिंह , अमित कुमार तथा एसओजी टीम से उपनिरीक्षक विनोद यादव हेड कांस्टेबल प्रभात मौर्य कांस्टेबल राहुल कुमार बिजेंद्र यादव तथा जाकिर हुसैन शामिल रहे।