◆ उमेश निनहू यादव अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बातौर मुख्य अतिथि पहुंचे न0पं0 अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने विजेता एवं उपविजेता टीम को चेक व ट्राफी देते हुए कही
◆ रोमांचक मुकाबले में बसखारी ने अकबरपुर की टीम को दो रनों से दी शिकस्त
बसखारी अंबेडकरनगर। खेल मनुष्य के शारीरिक ,मानसिक सर्वांगिणी विकास के साथ-साथ भाईचारे की भावना को भी विकसित करता है। खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के साथ-साथ खेल मैदान की भी आवश्यकता होती है। लेकिन कुछ अराजक तत्वों के द्वारा अवैध रूप से खेल मैदाने पर भी कब्जा कर लिया गया है। भाजपा की सरकार खिलाड़ियों के उत्सवर्धन एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदाने पर बल दे रही है। शीघ्र ही शासन प्रशासन के सहयोग से नगर पंचायत क्षेत्र में भी खेल मैदान पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई कर शीघ्र ही एक सुसज्जित खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा। उक्त बातें बसखारी में आयोजित उमेश नींहू यादव मेमोरियल अंतर्जनपदीय टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता टीम को बातौर मुख्य अतिथि ट्रॉफी एवं पुरस्कार देते हुए चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने कही। उन्होंने खेल के प्रति अपनी भावना को व्यक्त करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए नगर पंचायत स्तर पर जो भी सहयोग होगा वह हमेशा करने के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच अकबरपुर और बसखारी के बीच खेला गया। जिसमें बसखारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैट्समैन अज्जू के शानदार अर्धशतकीय पारी 51 रन की बदौलत निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट होकर 92 रन बनाए थे।जवाब में उतरी अकबरपुर की टीम ने 6 विकेट खोकर 90 रन ही बना पाई। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि अकबरपुर की टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन बसखारी के गेदबाज अजय की हैट्रिक ने अकबरपुर की जीती हुई बाजी को पलट दिया और रोमांचक मुकाबले में बसखारी की टीम ने दो रनों से फाइनल मैच जीत कर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने विजेता टीम के कप्तान जमशेद को 22 हजार का चेक व अकबरपुर टीम के कप्तान को उपविजेता ट्राफी एवं 11 हजार का चेक सौंपा। इसके पूर्व आयोजक टीम के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता का भव्य स्वागत भी किया गया। तत्पश्चाप ओंमकार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान आयोजक टीम के सदस्य दीपू यादव, मेराज अहमद, नदीम खान, याहिया अशरफ, आसिफ खान, अशोक मास्टर, पंकज सिंह, हबीबुर रहमान, युवराज सिंह, जितेंद्र, सभासद लालमन रावत सहित हजारों क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।