जलालपुर अम्बेडकर नगर। छुट्टी होने के बाद स्कूल से बाहर निकली साइकिल सवार छात्रा की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने मरैला के करीब पकड़ लिया। उधर स्कूल की लापरवाही व ट्रेलर ड्राइवर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के सामने शव रख कर मालीपुर अकबरपुर मार्ग जाम कर दिया और छात्रा के परिजन व मौजूद भीड़ ने स्कूल में तोड़ फोड़ का प्रयास किया। पुलिस ने डंडा फटकार पर भीड़ को तितर वितर किया।
सूचना पर एसडीएम जलालपुर व सीओ जलालपुर समेत कई थानों की पुलिस पहुंच कर परिजनों को समझाया बुझाया। घटना के तीन घन्टे बाद देर शाम परिजन शव को पुलिस को सौंपने के लिए तैयार हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।घटना बुधवार दोपहर बाद मालीपुर अकबरपुर रोड पर स्थित महारानी गीता देवी स्कूल के सामने घटित हुई। ठंडी की छुट्टी के बाद खुले स्कूल के पहले दिन मालीपुर थाना क्षेत्र की भिस्वां चितौना निवासी कक्षा 8 की छात्रा दृष्टि तिवारी पुत्री हरिश्चंद्र तिवारी 13 वर्ष स्कूल आयी थी। छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से घर के लिए निकली तभी स्कूल के सामने ही शाहगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बुरी तरह रौंद दिया। जिससे उस की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। उधर रौंद कर ट्रेलर भगाने लगा जिसे मरैला के पास से पुलिस ने पकड़ लिया । छात्रा की दुघर्टना में मौत होने के बाद पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने शव रख कर मालीपुर अकबरपुर मार्ग जाम कर दिया। जाम लगाए लोगों का आरोप था कि छुट्टी होने के बाद स्कूल की तरफ से गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बच्चे कुशलतापूर्वक सड़क पार सके और ट्रेलर ड्राइवर के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई हो। सूचना पर एसडीएम जलालपुर पवन जायसवाल, सीओ अनूप कुमार समेत जलालपुर,कटका,जैतपुर व मालीपुर की पुलिस तैनात रही। बताया गया कि स्कूल प्रबन्धक की तरफ से आर्थिक सहायता देने व प्रशासन के समझाने के बाद परिजन शव को घटना के तीन घंटे बाद शव पुलिस को सौंपने के लिये तैयार हो गये। और शाम को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने स्कूल में किया तोड़ फोड़
स्कूल की लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर तोड़ फोड़ का प्रयास किया और प्रबन्धक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए डंडा फटकार कर भीड़ को तितर बितर किया। देर शाम प्रशासन के समझाने बुझाने पर परिजन शव का पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूर्व विधायक सुभाष राय ने परिजन से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया।