अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए चन्द्रभानु पासवान को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। टिकट की घोषणा के उपरान्त उन्होंने सहादतगंज हनुमान गढ़ी में शीश झुकाकर महाबली हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। दर्शन-पूजन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर उनका स्वागत किया। चन्द्रभानु पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी कार्यकताओं को आगे बढ़ने का समान अवसर होता है। सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकताओं के सहयोग से 8 फरवरी को मिल्कीपुर भगवामय होगा।
स्वागत करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, विकास सिंह, जिला पंचायत सदस्य इंद्रभान सिंह, अखंड प्रताप सिंह डिंपल, एसके तिवारी फौजी, कमलेश, अनूप, राजेश बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।