Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपदमश्री अनवर जलालपुरी की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजली सभा

पदमश्री अनवर जलालपुरी की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजली सभा

जलालपुर अम्बेडकर नगर। विश्व विख्यात शायर,शिक्षाविद,पदमश्री अनवर जलालपुरी की पांचवी पुण्यतिथि पर मौलाना आज़ाद गर्ल्स इन्टर कॉलेज जलालपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। अनवर जलालपुरी का जन्म छः जुलाई सन 1947 को जलालपुर में हुआ था,उनका निधन दो जनवरी सन 2018 को हुआ।

वे अपनी शायरी के जरिए हमेशा हिंदू और मुसलमानों के बीच एकता का पैगाम देते रहे। पैगाम फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर में कुरान ख्वानी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। पदमश्री अनवर जलालपुरी ने कई धर्म के धार्मिक ग्रंथों का आसान उर्दू भाषा में अनुवाद कर एक मिसाल कायम की थी। उन्होंने गीता का उर्दू शायरी में अनुवाद किया है जो काफी चर्चित पुस्तक है अनवर जलालपुरी ने भगवत गीता के 18 अध्यायों में समाहित 700 श्लोकों का 1761 अशआर में तर्जुमा किया था, जिसे दुनिया भर में खूब सराहा गया। उनके योगदान पर भारत सरकार ने मरणोपरांत पदमश्री सम्मान से नवाजा। वही वे अपने जीवन काल में यश भारती सहित दर्जनों सम्मान से नवाजे गए। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि “मैं जा रहा हूं….. मेरा इंतजार मत करना…..यह कहकर अनवर जलालपुरी तो दो जनवरी 2018 को दुनिया से अलविदा कह गए, लेकिन ऐसे रौशन सितारे की चमक भला कब अलविदा कहती है। अशआर की शक्ल में जो नगीना अनवर जलालपुरी दे गए उनका रुतबा उस वक्त और बढ़ गया जब पदम पुरस्कारों की घोषणा हुई। प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने कहा कि अनवर जलालपुरी देश के जाने-माने शायर थे उन्होंने विदेशों में भी हिंदी,उर्दू का परचम लहराया था। विद्यालय डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान ने कहा कि अनवर जलालपुरी ने उर्दू और हिंदी ज़ुबान के बीच सेतु की तरह थे।धर्म विशेष के ग्रंथ माने जाने वाले गीता को उन्होंने मुस्लिमों के बीच भी पहुंचाया।गीता के श्लोक का उन्होंने हिंदी के साथ ही उर्दू ज़ुबान में अनुवाद किया। एक बड़ा वर्ग गीता के सार्थक संदेशों को आत्मसात कर सका। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रभारी जफर अहमद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद कनौजिया ने किया। उक्त अवसर पर विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद,हाजी इरफान अहमद, अबुल कलाम,निवर्तमान सभासद बेचन पांडेय,निवर्तमान सभासद अतीकु उर रहमान,आमिना खातून, तज्यींन आएशा, चिंता सोनी, हसन जहरा, प्रज्ञा उपाध्याय,संगीता राजभर,शेर अब्बास,गौरव कुमार, आसिफ नवाज, सानिया सिराज, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments