अयोध्या। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर जनाना हस्पिटल रोड ग्रामीण बैंक के पास भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरूआत विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। दोपहर तीन बजे से भंडारा प्रारम्भ किया गया। 6 बजे से मशहूर भजन गायक संदीप आचार्य द्वारा राम प्रस्तुत किया गया। रात्रि में आतिश बाजी की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी सुप्रीम कपूर, देवेंद्र मिश्रा दीपू, उमाशंकर जायसवाल, हिंदू युवा वाहिनी महानगर अध्यक्ष शंभूनाथ जायसवाल, पृथ्वी यादव, अमल गुप्ता, हरभजन गौड़, मनोज जायसवाल, मान सिंह, गगन जयसवाल, विवेक साहू, अमरनाथ मिश्रा , चंदन पांडेय, तेजिंदर पाल सिंह टिंकल, दीपक आहूजा, श्याम जी विश्वकर्मा, योगेश अयोध्यावासी, विकास, अंकित, सहित अन्य स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।