जलालपुर अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार को जलालपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया। जिनके पहुंचते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण में सब कुछ चकाचक पाया गया। जिससे पुलिस अधीक्षक गदगद दिखे । बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शनिवार को अचानक कोतवाली जलालपुर पहुंचकर बारीकी के साथ पूरे कोतवाली परिसर का गहनता के साथ निरीक्षण किया। बारी-बारी से मेस, पुलिस कार्यालय तथा हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया गया । पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी आवास का भी जायाजा लिया। महिला हेल्थ डेक्स पर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर कुछ शिकायत कर्ताओ भी बात किया जिसमें कोतवाली की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई । पुलिस अधीक्षक केशव कुमार से निरीक्षण के संबंध में जब वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सब कुछ संतोषजनक पाया गया है कुछ खामियां मिली है जिसके लिए पुलिस को सुधार के लिए निर्देशित किया गया है।