◆ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने रचनात्मकता का एक नया अवसर प्रदान कियाः प्रो0 गोविन्द जी
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय में एमओयू के तहत जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग एवं बचपन एक्सप्रेस, लखनऊ के संयुक्त संयोजन में शनिवार को ‘आधुनिक मीडिया में बढ़ता एआई का प्रयोग‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 गोविन्द जी पाण्डेय ने कहा कि आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से काफी कुछ सीखा जा सकता है। इसने मीडिया के क्षेत्र में रचनात्मकता का नया अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि चैट जीपीटी से स्किल लेखन का कार्य आसानी से कर सकते है। कार्यक्रम में प्रो0 पाण्डेय ने विद्यार्थियों से कहा कि रोजगार के लिए अपनी स्किल विकसित करनी होगी। इसे खुद से एवं सामुदायिक भागीदारी से सीख सकते है और समाज के लिए काफी कुछ कर सकते है। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि अच्छा लेखक बनने के लिए निरतंर अभ्यास जरूरी है। नियमित अभ्यास से ही आपमें योग्यता विकसित हो सकती है। कार्यक्रम में प्रो. गोविन्द जी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र का काफी विस्तार हुआ है। इसमें यदि अध्ययन का क्षेत्र देखा जाये तो स्नातक सिनेमा अध्ययन एवं बीटेक भी मीडिया संस्थानों द्वारा चलाया जा रहा है। इसलिए मीडिया में शिक्षा का क्षेत्र काफी बड़ा हो गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमसीजे समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में ए.आई. के आने से संभावना के साथ चुनौतियां भी बढ़ी है। इससे निपटने के लिए अपडेट होना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मीडिया के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। इस क्षेत्र में आने के लिए अपने स्किल को पहचानना होगा। कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत विभाग के शिक्षक डॉ. आरएन पाण्डेय व डॉ. अनिल कुमार विश्वा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर तन्या सिंह, अभिषेक मिश्र, उत्तम ओझा, सृष्टि त्रिपाठी, अनुश्री यादव, श्रीया श्रीवास्तव, कल्याणी यामिनी, कामिनी चैरसिया, रिसाली गोस्वामी, वन्दिनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।