बसखारी अम्बेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार को उचित दर विक्रेता के चयन के लिए खुली बैठक आयोजित की गई। नोडल अधिकारी तहसीलदार धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव में उचित दर विक्रेता पद के लिए जय मां अंबे स्वयं सहायता समूह द्वारा एकमात्र आवेदन किया गया जिनके अभिलेखों में कमी पाई गई। जिसके बाद प्रवेश कुमार तथा रवींद्रनाथ दो उम्मीदवार सामने आए।अलग-अलग खेमों में गणना के आधार पर प्रवेश कुमार को 250 लोगों ने अपना खुला समर्थन दिया तो वहीं रवींद्र नाथ के पक्ष में 230 लोग मौजूद रहे।गणना के आधार पर प्रवेश कुमार को उचित दर विक्रेता के लिए चयनित किया गया।उचित दर विक्रेता के चुनाव में एडीओ आईएसबी सूर्यकांत पांडेय एडीओ एसटी अमित द्विवेदी के अलावा इंस्पेक्टर श्री चंद्र, उपनिरीक्षक उस्मान गनी, ग्राम पंचायत अधिकारी नितिन यादव, सतीश चंद्र समेत ब्लॉक एवं तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।