Friday, January 10, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरगेट निर्माण कर रास्ते पर किए गए अतिक्रमण पर नगर पंचायत प्रशासन...

गेट निर्माण कर रास्ते पर किए गए अतिक्रमण पर नगर पंचायत प्रशासन का गरजा बुलडोजर

Ayodhya Samachar


  • चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने दिया संदेश, सरकारी एवं सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण पर चलता रहेगा बुलडोजर


अंबेडकरनगर। नगर पंचायत क्षेत्र में रास्ते पर गेट लगा कर किए गए अधिक्रमण पर नगर पंचायत का बुलडोजर गुरुवार की शाम गरज पड़ा। इस बीच पहुंचे कुछ सियासी दबंग प्रवृत्ति के लोग शांतिपूर्वक कार्य कर रहे राजस्व टीम एवं नगर पंचायत कर्मचारियों से उलझ गए। इतना ही नहीं उक्त लोग नगर पंचायत कर्मचारी के द्वारा दी गई सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के साथ भी बहसबाजी करने लगे। जिसका परिणाम गेट निर्माण कर रास्ते पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने के रूप में सामने आया।नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी सैय्यद शैखे आज़म उर्फ अशरफ मियां के द्वारा दरगाह भिदूण रोड़ पर स्थित एक रास्ते पर गेट बनाकर रास्ते को अवरूध कर दिया गया। जिससे आम जनता को आने जाने मे समस्या हो रही थी। अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था। रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी नूरुद्दीन अशरफपुर ने पुलिस के साथ-साथ नगर पंचायत प्रशासन से लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर नगर पंचायत सैयद अशरफ को नोटिस देकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके अशरफ व अन्य कई लोग दबंगई के बल पर गेट न हटाने पर अड़े थे। गुरुवार को नगर पंचायत प्रशासन ने लेखपाल की मौजूदगी में पैमाइश करते हुए गेट को अवैध पाया और तत्काल रास्ते पर अतिक्रमण करने वाले लोगों से गेट को हटाने का निर्देश दिया। वही इस दौरान कुछ लोग दबंगई करते हुए नगर पंचायत प्रशासन को चुनौती देने लगे। नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा मामले की जानकारी होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता व थाना अध्यक्ष बसखारी संत कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। वही मौके पर मौजूद दबंग प्रवृत्ति लोग नगर पंचायत व राजस्व कर्मियों के कार्य में हस्तक्षेप करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष से भी बहसबाजी करने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद बसखारी थाना अध्यक्ष ने बीच बचावकर मामले को शांत कराया। जिसके बाद राजस्व कर्मियों की पैमाइश में गेट रास्ते पर अतिक्रमण युक्त अवैध पाया गया।नगर पंचायत प्रशासन ने आवागमन को सुचारु करने के लिए बुलडोजर से गेट को धरशयी कर नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि जो लोग भी नगर पंचायत क्षेत्र की रास्तों,तालाबों या बंजर जमीनों पर अवैध निर्माण किए हैं। वह तत्काल उसे हटवा ले। अन्यथ सरकारी जमीनों पर किए गए हर अवैध निर्माण पर नगर पंचायत प्रशासन का बुलडोजर चलना जारी रहेगा। वही इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। वही मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने बताया कि न्यायालय एवं सरकार की मंशा है कि रास्ते, तालाब, खलिहान व सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए उसी के अनुपालन के क्रम में इस कार्रवाई के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments