आलापुर अंबेडकरनगर। अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में गुरुवार को विजिलेंस टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 25 लोगों पर चोरी से विद्युत प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। ज्ञात हो उपखंड अधिकारी तेंदुआई कला सत्यनारायन थारू ने बताया कि तहसील क्षेत्र के ग्राम भभौंरा में पिछले दिनों विद्युत बकायेदारों का कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा काट दिया गया था जिसको विद्युत बकायेदारों द्वारा स्वत: ही अपनी लाइट को पुनः जोड़ लिया और चोरी से प्रयोग की जा रही थी। गुरुवार को अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भभौंरा तेंदुईकला में चोरी से विद्युत प्रयोग करते हुए 25 लोगों को पकड़ा गया उन सभी लोगों पर विभाग द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया। आकस्मिक निरीक्षण में अधिशासी अभियंता आलापुर अवधेश कुमार यादव, उपखंड अधिकारी तेंदुआई कला सत्यनारायन थारू, एवं विजिलेंस की टीम के साथ विद्युत विभाग के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।