अम्बेडकर नगर। अकबरपुर बस स्टेशन क्षेत्र के इल्तिफ़ात गंज मार्ग पर इफको सोसायटी परिसर में नगर पालिका परिषद अकबरपुर के कर्मियों द्वारा सुरेश कुमार टीसी, शेर बहादुर सोनकर, अभिषेक गुप्ता, ऋषभ, गौरव टीम के साथ कैम्प लगाकर गृहकर वसूला गया। कैम्प में अत्यधिक गृहस्वामियों को लाभ हो इसके लिए घर -घर जाकर जागरूक किया गया है एवं विभिन्न कालोनियों में एलाउंस किया जा रहा है। इस कैम्प में पहले दिन 38 भवन स्वामियों से 1 लाख 29 हजार के लगभग गृहकर वसूला गया। सुरेश कुमार ने बताया कि कैम्प शुक्रवार, के बाद सोमवार को भी लगाया जायेगा।