आलापुर अम्बेडकर नगर। तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम लखमीपुर पतराभार निवासी रामधारी पाल तथा राजूपाल का केसीसी ऋण समय से अदा न करने के कारण कर्ज लगभग रु 10 लाख हो जाने और कर्ज अदायगी न होने के कारण चल संपत्ति की कुर्की की गई। ज्ञात हो शाखा चाहोड़ा शाहपुर द्वारा वसूली की नोटिस जारी की गई थी इस सम्बंध में तहसील आलापुर द्वारा वसूली हेतु चल संपत्ति की कुर्की का आदेश हुआ था। इसी क्रम में बुधवार को शाखा प्रबंधक चहोड़ा शाहपुर अमन सिंह, ऋण अधिकारी प्रदीप कुमार शाखा मकरहीं प्रबंधक विक्रांत सिंह, कार्यालय सहायक सुधांशु मौर्य,अमीन अच्छे लाल यादव,विनोद कुमार चौधरी एवं अन्य स्टाफ की मौजूदगी में ट्रैक्टर को तहसील आलापुर की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। जिम्मेदार अधिकारी ने हिदायत दी कि उपरोक्त धनराशि 15 दिनों के भीतर न जमा होने की स्थिति में अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी।