Thursday, January 9, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरदिव्यांगों के साथ करें मित्रवत व्यवहार–वंदना अग्रहरि

दिव्यांगों के साथ करें मित्रवत व्यवहार–वंदना अग्रहरि

Ayodhya Samachar


जलालपुर अंबेडकर नगर। समाज में सभी को बराबरी का अधिकार इसलिए दिव्यांग भी हमारे ही परिवार से है, इसलिए इनके साथ मित्रवत व्यवहार करें। उक्त बातें जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने हमदर्द कबीला एसोसिएशन जलालपुर द्वारा विकलांग एवं जरूरतमंद लोगों के लिए गरम कपड़ा एवं कंबल वितरण आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम का आयोजन भियांव ब्लॉक के नेवादा बाजार यूनियन बैंक के बगल किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने कहा कि समाज सेवा एक बहुत बड़ा धर्म है। उसमें भी असहयों, विकलांगों व जरूरतमंदों की सेवा करना सभी का धर्म है लेकिन इस संस्था द्वारा जो भाव दिखाया गया है यह काबिले तारीफ है ऐसे ही कार्यक्रम लोगों को परोपकार के लिए करना चाहिए । एसोसिएशन के संस्थापक मेराज अहमद ने कहा कि हमदर्द कबीला एसोसिएशन हमेशा गरीबों ,वृद्ध, विकलांगों व जरूरतमंद के लिए सदैव तैयार है और समय-समय पर लोगों को जरूरत को पूरा करेगी । एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने कहा कि हम लोग हमेशा निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगे हैं और आने वाले समय में भी निःस्वार्थ  भाव से हमारी संस्था जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करती रहेगी।  कार्यक्रम में मौजूद दर्जनों विकलांगों व असहायों को गरम कपड़ा तथा कंबल वितरित किया गया ।इस मौके पर विकलांग अध्यक्ष वीर बहादुर,मो०अजहर, राजकुमार सोनी ,आदित्य गोयल, सुशील कुमार जायसवाल समेततमाम लोग मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments