अयोध्या। उप्र उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ऑनलाइन व्यापार के विरोध में पीएम को सम्बोधित ज्ञापन सांसद अवधेश प्रसाद को सौंपा। सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा अपने स्तर से पीएम को ज्ञापन प्रेषित करने का आश्वासन दिया।
महामंत्री रमेश चौरसिया व जिला अध्यक्ष आईटी सेल मानव मेहरोत्रा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि ऑनलाइन व्यापार की वजह से व्यापारियों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है आने वाले समय में यह और भी भयानक स्थिति पैदा करेगी इसलिए देश के प्रधानमंत्री से अपील है कि ऑनलाइन व्यापार को बंद करें जिससे कि व्यापारियों की जिंदगी और उनकी रोजी-रोटी चल सके। ज्ञापन के माध्यम से अपील की गई कि ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर विक्रेताओं का अनिवार्य केवाईसी किया जाना चाहिए। केवाईसी पारदर्शिता बढ़ाएगी व एमएसएमई की रक्षा करेगा। कर नियमों का अनुपालन सूचित करेगा।
उन्होंने बताया कि बड़ी ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनियों ने लगातार भारी वित्तीय घाटे की सूचना दी है, उच्च बिक्री मात्रा के बावजूद यह नुकसान इस बात का प्रत्यक्ष परिणाम है कि जहां एमएसएमई और पारंपरिक खुदरा विक्रेताओं सहित छोटे प्रतिस्पर्धीयो को बाहर करने के लिए उत्पादों को अस्थिर दरों पर बेचा जाता है ई-कॉमर्स प्लेटफार्म को थोक विक्रेताओं के रूप में कार्य नहीं करना चाहिए इससे एमएसएमई और छोटे खुदरा विक्रेताओं को नुकसान होता है।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष कविंद्र साहनी, सौरभ सरीन, अरुण साहू, विपिन यादव, अंकित जैन, दिग्विजय गर्ग, प्रभात अग्रवाल, परवेज हुसैन, राजेश यादव, विनय पांडे, विष्णु कुमार, सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।