अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई बीकापुर द्वारा तारुन थाने का घेराव कर थाने के मुख्य द्वार पर पंचायत किया गया। पंचायत में क्षेत्राधिकारी बीकापुर ,नायब तहसीलदार तारुन, इंस्पेक्टर तारुन दलबल के साथ पहुंचकर बिंदुवार समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद घेराव स्थगित कर दिया गया।
पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा जनता के प्रार्थना पत्रों की रिसीविंग नहीं देकर प्रार्थना पत्रों को गायब कर दिया जाता है। ऑनलाइन शिकायत प्रार्थना पत्रों ,थाना दिवस के प्रार्थना पत्रों पर निष्पक्षता व गुणवत्ता पूर्वक समाधान नहीं किया जाता। जनता को परेशान करने के लिए गलत तरीके से गाड़ियों का चालान किया जाता है। संतोष वर्मा पुत्र जगदंबा निवासी तारापुर की प्रार्थना पत्र पर विगत कई महीनो से एफआईआर दर्ज नहीं किया जा रहा। र्मा ने कहा कि संतोष वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर के जायज प्रार्थना पत्र पर तारुन थाना के पुलिस गलत रिपोर्टिंग कर रही है और प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है पंचायत में पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीकापुर, नायब तहसीलदार तारुन ,प्रभारी निरीक्षक तारुन बिंदुवार वार्ता कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया संतोष वर्मा के प्रकरण पर एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात पंचायत/ घेराव समाप्त कर दिया गया।
घेराव कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राम गणेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा, गब्बर गोस्वामी, तुलसीराम गोस्वामी, मस्तराम वर्मा, जगदीश यादव ,राम अवध किसान, चंदू भाई पटेल, काली प्रसाद मौर्य शिवराम शर्मा, राहुल वर्मा, मंजय वर्मा, जसमता देवी, सुमन वर्मा, आदि लोगों ने संबोधित किया, घेराव पंचायत में सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।