Tuesday, April 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरछः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, सुरहुरपुर की टीम ने जीता...

छः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, सुरहुरपुर की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला


जलालपुर अम्बेडकर नगर। तहसील के भिस्वा चितौना गांव में आयोजित छः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया। फाइनल मैच ताराकला और  सुरहूरपुर टीमों के बीच सम्पन्न हुआ। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए तारा कला की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 128 रनों का स्कोर खड़ा किया। ताराकला के बल्लेबाज अंकुर ने 24 बलवंत ने 22 तथा सत्यम ने 19 रनों का सहयोग किया । पहले गेंदबाजी करते हुए सुरहूरपुर टीम के गेंदबाज अतुल दो कुंदन दुबे दो तथा सूरज तिवारी ने दो विकेट झटके ।129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुरहुरपुर टीम के बल्लेबाजों ने महज आठ ओवर ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और कप पर कब्जा कर लिया। सुरहुरपुर के खब्बू बल्लेबाज वंशी यादव ने शानदार 71 और जीशान 27 और रवि के 14 रनों के योगदान से कप अपने नाम कर लिया। तारा कला के गेंदबाज ज्ञानू ने दो विकेट झटके शेष गेंदबाज फेल रहे। अंपायर की भूमिका गौरव तिवारी और राहुल तिवारी ने निभाई। संयोजक धर्मेंद्र के नेतृत्व सफल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।कमेंटेटर की भूमिका गोपाल चंद तिवारी एवं संजय ने निभाई। इस दौरान विजयी टीम के कप्तान को 18 हजार और रनर टीम के कप्तान को 15 हजार रुपए नगद के साथ अन्य उपहार दिया गया। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि शैलेश यादव कोटेदार रमन, अशोक, जिनेलाल, गोकुल प्रसाद, विनोद, दिलीप, देवी प्रसाद ,अनिरुद्ध, शिव बालक,शिवम, भगवान प्रसाद, वशिष्ठ नारायण, रूप नारायण , महेश, मुन्नीलाल समेतअन्य मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments