Monday, January 6, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानव विवाहित की मौत मामले में पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा...

नव विवाहित की मौत मामले में पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

Ayodhya Samachar


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के खण्डासा थाना क्षेत्र के जयराज पुर गांव में गर्भवती महिला वैशाली मौर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ शव मिलने के मामले में पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर सहित पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करायें जाने की मांग को लेकर गुरुवार को पीड़ित परिवार समाजसेविका अधिवक्ता श्वेता राज सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी से मिला था।
जयराज पुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 29 दिसंबर को गर्भवती महिला वैशाली पत्नी श्रवण कुमार का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला था। मजिस्ट्रेट की सिफारिश पर वीडियो ग्राफी के साथ तीन चिकित्सकों के पैनल ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस के अनुसार मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि विवाह के बाद से ही ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, फोन पर भी नहीं बात करने देते थे। मायके से फोन जाने पर देवर अंकित और आर्यन अपने सामने ही बात कराते थे। मृतका दो महीने की गर्भवती भी थी। रक्षाबंधन पर उनकी बहन घर आयीं थी जो ससुराल जाना नहीं चाह रही थीं, समझाने बुझाने के बाद गई थीं।
प्रभारी निरीक्षक खण्डासा संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई राजेश कुमार के प्रार्थना पत्र पर केस दर्ज कर श्रवण कुमार पति, सास गंगाजलि, ससुर गया प्रसाद को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments