Tuesday, December 31, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याकोर्ट के आदेश पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत

कोर्ट के आदेश पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत

Ayodhya Samachar


अयोध्या। न्यायालय के आदेश पर बीकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध बलवा, लूट, घर में घुसकर मारने पीटने धमकी देने सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीकापुर कोतवाली अंतर्गत मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रामगंज बाजार रामपुर जोहन निवासी गया प्रसाद द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि उनके पड़ोसी गांव पंडित का पुरवा भीतरगांव निवासी आरोपी रिंकू कन्हैयालाल आदि से पुरानी रंजिश चल रही है। पुरानी रंजिश को लेकर पंडित का पुरवा भीतरगांव विपक्षी रिंकू, जयप्रकाश उर्फ साहिल, सुनील, अनिल, कन्हैया लाल तथा रामप्रसाद द्वारा 16 जनवरी 2024 को विवाद पैदा किया गया। बताया कि 16 जनवरी को शाम करीब 4 बजे वह अपने रामगंज वाले मकान पर मौजूद था। इसी दौरान सभी विपक्षी वहां पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। उन्होंने जब गाली देने से मना किया तो विपक्षी हमलावर हो गए। अपनी जान बचाने के लिए वह अपने घर में घुस गया। विपक्षियों ने घर में घुसकर हमला करके मारा पीटा। उनकी पत्नी व बच्चे बीच बचाव करने आए तब विपक्षियों ने उनकी पत्नी एवं बच्चों को मारा पीटा। हमले में उनकी पत्नी और बच्चों को काफी चोटें आई। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनकी पत्नी के गले का सोने का लकेट भी छीन लिया एवं दो कुर्सी, मेज दो मोबाइल भी तोड़ दिया। हल्ला गुहार पर बगल के कई लोग बीच बचाव करने मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घटना के संबंध में उसी दिन उनके द्वारा कोतवाली बीकापुर में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत पत्र देकर शिकायत की गई फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर न्यायालय में फरियाद की गई। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मामले में आरोपियों के विरूद्ध मु०अ०सं० 443/24 धारा 147, 148, 323, 504, 506, 352, 427, 452 तथा 392 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना की जा रही है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments