Thursday, April 3, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसमय सीमा के अंदर जारी करें अनापत्ति प्रमाण पत्र

समय सीमा के अंदर जारी करें अनापत्ति प्रमाण पत्र

अंबेडकरनगर । जनपद में नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए जल्द से जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने, प्राप्त आवेदनों/प्रकरणों का नियमानुसार त्वरित निस्तारण करने को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों, आवेदकों एवं ऑयल कंपनियों के पदाधिकारियों एवं नए पेट्रोल पंप के आवेदकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार से मिले दिशा–निर्देश के आलोक में पेट्रोल पंप खोलने के लिए संबंधित अधिकारी समय सीमा के भीतर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करें ताकि जिले में अधिक से अधिक पेट्रोल पंप खुल सके। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों पर अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए लंबित मामलों की आवेदनवार एवं विभागवार गहनता से समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अविलंब संदर्भित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने में हो रहे विलंब के कारणों पर भी अफसरों से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने समय सीमा के भीतर आवेदनों के निपटारे पर भी जोर देते हुए कहा कि जो आवेदक सरकार के स्तर पर बनाए गए गाइडलाइन का पालन करते हैं, तो उनको नियमानुसार प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। सभी अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, संबंधित उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अग्निशमन, प्रदूषण विभाग, पुलिस, ऑयल कंपनियों के पदाधिकारी एवं आवेदक मौजूद रहे

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments