◆ मोदी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी – शिवेन्द्र सिंह
@ बिपिन सिंह
पूराबाजार,अयोध्या । पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने बहुत पहले ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने का नारा दिया था और कहा था कि गाँव और किसान जब सुट्टढ़ होगें तभी देश का विकास होगा l
यह बात विकास खण्ड मुख्यालय पर चौधरी चरण सिंह के जन्म जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचें भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कही ।
सहायक विकास अधिकारी( कृषि) डॉ आशीष कुमार पाण्डेय के संयोजन में जन्म जयंती समारोह में विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह ने कि पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी सिंह ने निगाह में अन्न उगाने वाले अन्नदाता ही सब कुछ थे । शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिह को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था I लेकिन भाजपा की मोदी सरकार ने उन्हें सम्मानित किया | मोदी जी कृषिक्षेत्र में अब बहुत कुछ करने जा रहे हैं जिसमें जैविक खेती को बढ़ावा देना प्रमुख है । मोदी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है।
यहाँ विकास खण्ड पूराबाजार में ब्लाक मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के किसान सम्मान दिवस पर कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत कृषि एवं अन्य संवर्गी विभाग के विकास खंड स्तरीय
उत्कृष्ट कृषकों को महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश पांडे बादल, ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, शैलेंद्र कोरी, प्रदीप सिंह फौजी, डब्लू मौर्य,देवता प्रसाद पटेल अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
जिसमें भागीरथी (कृषि) मदन राम वर्मा (उद्यान) हृदयराम (पशुपालन) लक्ष्यमन (गन्ना विभाग), रामचन्द्र (मत्स्य पालन ) को विकासखंड स्तर पर पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी किसानों को शिवेंद्र सिंह जी द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
मौके पर पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविंद्र, डॉ आशीष कुमार पांडे सहायक विकास अधिकारी (कृषि) लाल बहादुर (प्रभारी गोदाम) रामयश गुप्ता (प्राविधिक सहायक) जयंकर सिंह, बी टी एम धनंजय सिंह, फैजान उस्मानी ए टी एम सहित अन्य प्रगतिशील सैकड़ो कृषक उपस्थित रहेl