आलापुर अंबेडकर नगर। विद्युत वितरण खण्ड आलापुर के अधिशासी अभियंता ए के यादव के निर्देशन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं के बिल को दुरुस्त करते हुए ओटीएस का लाभ दिया जा रहा है जिस क्रम में आज सहबुद्दीनपुर में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को ओटीएस का लाभ दिया गया। ज्ञात हो विद्युत वितरण खंड तेंदुआई कला के उपखंड अधिकारी सत्यनारायण थारू एवं अवर अभियंता रमेश यादव की उपस्थिति में उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में सुधार करते हुए ओटीएस का लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को दिया जा हैं । ओटीएस का लाभ उठाकर सम्पूर्ण बिल जमा करने वाले ग्राम सहबुद्दीनपुर निवासी विपिन कुमार एवं रमेश ने एक मुश्त धन जमा करने पर ग्राम प्रधान अश्विनी तिवारी ( टिंकू) के हाथों दोनों उपभोक्ता को सम्मानित किया गया । इस मौके पर बताया गया कि एक मुश्त समाधान योजना का लाभ 16 से 31 दिसंबर तक जारी रहेगा जिसमें अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं और विद्युत कनेक्शन बिल आदि की समस्याओं से कैंप में जाकर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं । कैंप के दौरान मौके पर टीजी टू रामचंद्र, अमरेंद्र तिवारी , लाइन मैन सत्य प्रकाश विश्वकर्मा ,सुनील कुमार, महेंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार एवं नागेंद्र सिंह मौजूद रहे।