आलापुर अंबेडकर नगर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती राजकीय कृषि बीज भंडार तेंदुआई कला जहांगीरगंज में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। मालूम हो कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्व. चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताया । कार्यक्रम में विकास खण्ड जहांगीरगंज के सम्मानित प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र एवं दो हजार रुपए देकर खण्ड विकास अधिकारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में पशुपालन मे कृषक रामचन्द्र निवासी ग्राम गोबड़ऊर जमुनीपुर, मत्स्य पालन मे उमेश चन्द्र निवासी ग्राम कठमोरवा, धान की खेती में गोपीनाथ वर्मा निवासी ग्राम बैरी बुजुर्ग, गन्ना उत्पादन में शंभूनाथ निवासी ग्राम गोवर्धनपुर एवं उद्यान विभाग में मो. याहिया खान निवासी ग्राम बड़ागांव को उप कृषि निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र एवं दो हजार रूपए देकर खण्ड विकास अधिकारी ने सम्मानित किया। प्रभारी बीज गोदाम रमेश कुमार वर्मा एवं आपरेटर देवेन्द्र वर्मा ने विकास खण्ड जहांगीरगंज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रगतिशील कृषकों का माला पहनाकर स्वागत किया और आए हुए सम्मानित किसानों के प्रति आभार प्रकट किया।