जलालपुर अम्बेडकर नगर। अपने दो बच्चों के साथ अकेली रह रही महिला की पुरानी रंजिश को लेकर पिटायी कर दी गयी, जिससे महिला को गम्भीर चोटें आयीं। शिकायत पर पुलिस ने सीओ के आदेश पर घटना के दो माह बाद पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।जलालपुर थानाक्षेत्र के पेठिया हलीमपुर निवासिनी तारा देवी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उस का पूरा परिवार रोजी रोजी के लिए हरियाणा में रहता है। घर पर वह अकेली अपने दो बच्चों के साथ रहती है। बीते 15 अक्टूबर को गांव के ही राम कुमार, राम कुमार की पत्नी शकुंतला, पुत्री नीलू,शीलू व नाती शिवम एक जुट होकर आये और गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडो से पिटायी कर दी।जिससे उस को गम्भीर चोटें आयीं। शिकायत पर पुलिस ने सीओ जलालपुर के आदेश पर सभी आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।