अयोध्या। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप सोमवार को अयोध्या पहुंचे। बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष निशाना साधते हुए कहा जिस तरह से शिगूफा हो हल्ला विपक्ष कर रही है शायद वह भूल गए। 1952 में पहली पार्लियामेंट का चुनाव डॉ. अंबेडकर ने लड़ा था। कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को हराने का काम किया था। बाबा साहब के राजनीतिक यात्रा में कांग्रेस हमेशा बाधा बनती रही है। आज कैसे बाबा के प्रति हमदर्दी का भाव उत्पन्न हो गया। बाबा साहब के जन्म स्थान से लेकर निर्माण स्थान तक पंच तीर्थ का निर्माण करके पीएम मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान बढ़ाया है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मिल्कीपर उपचुनाव का परिणाम का संकेत प्रदेश में हुए नौ सीटों के चुनाव ने दे दिया है। जिस तरह से नौ सीटों में 7 सीट बीजेपी जीती है उसी तरह से मिल्कीपुर सीट भी भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी।