अयोध्या। महाकुंभ-25 के दौरान प्रयागराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों की रेलगाड़ियों के माध्यम से अयोध्या पहुंचने की सम्भावना है। जिसकी तैयारियों का जायजा अपर मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, नीलिमा सिंह ने मण्डलीय अधिकारियों के साथ अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन एवं परिसर का क्रमबद्ध रूप से निरीक्षण किया। स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं तथा स्टेशनों की कार्य पद्धति की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स के विस्तारीकरण का कार्य, स्टेशन एरिया, होल्डिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास प्लान, टिकट काउन्टर, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर तथा अन्य प्रगति कार्यों का निरीक्षण किया। महाकुंभ 2025 हेतु बन रहे होल्डिंग एरिया के निरीक्षण पर विशेष बल दिया साथ ही मेडिकल हेल्थ यूनिट, रेलवे कालोनी व स्टेशन पर यात्री सुविधाओं इत्यादि को देखा । निरीक्षण में अनेक विभागों के शाखाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी, आरआईटीईएस के अधिकारी एवं अन्य रेलकर्मी सम्मिलित हुए ।