अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण की प्रगति समीक्षा की गई। प्राधिकरण के सभागार आयोजित समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष अविप्रा अश्विनी कुमार पांडेय ने कराये जा रहे कराए जा रहे कार्यो का बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया।
मण्डलायुक्त ने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही नई टाउनशिप वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि इस टाउनशिप में सभी कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से इस प्रकार किया जाए कि कहीं भी विद्युत, टेलीफोन, सीसीटीवी आदि के तार ऊपर न दिखे सभी भूमिगत हों। उन्होंने कहा कि इस योजना में जो सीवर लाइन बनायी जाय वह रोड के ठीक बीच में हो तथा मैंनहोल आर्किटेक्ट के माध्यम से डिजाइन किये गये हों। उन्होंने कहा कि इस आवासीय योजना की सड़कों के किनारें प्लांटेशन, स्कल्प्चर, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सभी रोड फर्नीचर किस प्रकार और कहां कहां लगने है इसकी भी योजना पहले से बनाकर कार्य किया जाय तथा हार्टीकल्चर हेतु एक कुशल उद्यानविद की नियुक्ति तत्काल की जाय। उन्होंने कहा कि इस आवासीय योजना को विश्व स्तरीय टाउनशिप के रूप में विकसित करना है। इस हेतु सभी सम्बंधित पूर्ण मनोयोग से कार्य करें।
मण्डलायुक्त ने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे अन्य कार्यो के प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि शहर में जो भी प्लांटेशन करायी गयी है उन सभी पौधों की नियमित साफ सफाई हो तथा यह ध्यान रखा जाय कि पौधों पर कभी भी धूल न जमने पायें। उन्होंने कहा कि क्षीर सागर में जलनिकासी हेतु पम्पिंग स्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाय। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण व नगर निगम के बन रहे संयुक्त कार्यालय भवन, राम की पैड़ी के समीप बन रही चौपाटी व प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे नालों के निर्माण कार्य तथा नये शौचालयों के निर्माण कार्यो के प्रगति की भी समीक्षा की। मंडलायुक्त ने कहा कि प्राधिकरण आगामी समय मे शहर में प्री-कास्ट ड्रेन, डक्ट का ही निर्माण का प्राविधान किया जिससे ये देखने मे आकर्षक लगे। इस दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।