जलालपुर अम्बेडकर नगर। रविवार को पीसीएस की परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जहां प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है वहीं ठंड को देखते हुए परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए जलालपुर नगर पालिका परिषद और आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट के द्वारा दूर दराज से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए पूरे इंतजाम किये गये है। यहां पर परीक्षार्थियों के लिए खाने-पीने से लेकर सोने तक की व्यवस्था की गई है इतना ही नहीं महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग सोने की व्यवस्था है ताकि किसी को किसी प्रकार की समस्या ना हो
जलालपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को प्रस्तावित पीसीएस परीक्षा में दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों को नगर पालिका प्रशासन की तरफ से जलालपुर के गायत्री मंदिर में ठहरने और खाने-पीने सहित दैनिक दिनचर्या से संबंधित सभी किए गए व्यवस्था का उपभोग करे। मौके पर ईओ अजय कुमार सिंह कृष्ण कुमार गुप्ता (रिन्नू) कुलदीप अग्रहरि ,गुलाम सुहानी, संदीप अग्रहरि ,आलोक बाजोरिया ने पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नरेंद्र इंटर कॉलेज जलालपुर, सरदार पटेल बड़ागांव, बाबा बरुआ दास इंटर कॉलेज तथा डिग्री कॉलेज में परीक्षाएं होगी।