जलालपुर अंबेडकर नगर। मानक विहीन कूड़ा घर का निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण ब्लॉक जलालपुर के ग्राम शाहपुर फिरोजपुर का है। जहां लाखों रुपए की लागत से बन रहे कूड़ा घर में पीली ईट व सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है। घटिया निर्माण के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों ने बताया कि कूड़ा घर में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने से वह जल्दी ही खराब हो जाएगा इसकी शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके संबंध में ए डी ओ पंचायत बृजेश तिवारी ने कहा कि यदि मानक के विपरीत घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है तो इसकी जांच कर कर दोषियों को दंडित किया जाएगा।