अयोध्या। वीर बाल दिवस पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा संगोष्ठी का आयोजन 22 दिसम्बर को किया जाएगा। मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया वीर बाल दिवस पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सदाहतगंज कार्यालय पर दोपहर एक बजे से संगोष्ठी का आयोजन किया है। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह सम्बोधित करेंगे। संगोष्ठी में पार्टी पदाधिकारी कार्यकताओं सहित महानगर के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया गया है।