आलापुर अंबेडकर नगर। नौजवान भारत सभा सिंघलपट्टी ईकाई द्वारा गुरुवार को बेनीपुर गाँव में काकोरी के शहीदों की शहादत दिवस पर शहीद स्मृति अभियान के तहत पैदल मार्च निकालकर नुक्कड़ सभाएं की गयी। इस दौरान नौभास के विन्द्रेश ने कहा कि काकोरी एक्शन के शहीदों के महत्वपूर्ण होने की खास वजह आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेज अपनी फूट डालो और राज करो की नीतियों के द्वारा हिंदू-मुस्लिम साम्प्रदायिकता को लगातार बढ़ावा दे रहे थें। एच एस आर ए का मानना था कि धर्म एक व्यक्तिगत मामला होना चाहिए और उसका राज्य मशीनरी व राजनीति में बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान ने अपनी अंतिम इच्छा यही जताई थी कि हिंदू-मुस्लिम एकजुट होकर अंग्रेजो के खिलाफ लडे़ ।इस दौरान रामधनी, मुन्ना,अंशू,आरती आदि लोग मौजूद रहें।