जलालपुर अम्बेडकर नगर। मनबढ़ लोगों ने खतौनी की भूमि में बोई गई गेहूं की जुताई कर उस में सरसों बो दिया। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी जलालपुर से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार व थानाध्यक्ष मालीपुर को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।मालीपुर थानाक्षेत्र के रसूलपुर बाकर गंज निवासी अमन जायसवाल ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उस ने अपनी निजी खतौनी गाटा नंबर 732 पर गेहूं की फसल बोई गई थी। गांव के ही विपक्षीगण रामजीत, रामकुमार, शिवकुमार व सत्यनारायण ने जबरन बोई गई गेहूं की फसल को पलटवा कर सरसों बो दिया गया। इस दौरान जब पीड़ित ने विरोध करने का प्रयास किया तो उक्त लोग आक्रामक होकर आमादा फौजदारी हो गए । पीड़ित ने यह भी बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है जिस पर लेखपाल की तरफ से दी गई आख्या के आधार पर कार्रवाई का आदेश हुआ था। इसके बावजूद पीड़ित ने भी बोई गई फसल को जोतवा दिया गया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी जलालपुर पवन जायसवाल ने बताया कि तहसीलदार व थानाध्यक्ष मालीपुर को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।