अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप विकास कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण, पंचायती राज, आवास, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, जल निगम, शिक्षा, खाद एवं रसद विभाग, श्रम एवं रोजगार सहित जनपद में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों की योजना/ परियोजनावार गहन समीक्षा की गई । इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त गौशालाओं में ठंड से बचाव हेतु सभी आवश्यक प्रबंधन नियमित सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी गौशालाओं में काऊ कोर्ट, आलाव आदि व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के कार्यों को तीव्र गति से करने और पाइपलाइन डालने के उपरांत मार्गो के रेस्टोरेशन कार्य को बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त निर्माण कार्यों को उनकी आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकुमार, डीपीआरओ, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।