Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रोडबेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत

रोडबेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत

0
7

बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट में प्रयागराज हाईवे पर बुधवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में करीब 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। खजुरहट निवासी रमेश कुमार गुप्ता पुत्र रामकुमार खजुरहट बाजार में चाऊमीन की दुकान संचालित करते हैं। बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे घर पर भोजन करने बाइक से जा रहे थे। जैसे ही पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज खजुरहट के सामने प्रयागराज हाईवे पर पहुंचे अयोध्या की तरफ से यात्रियों को लेकर सुल्तानपुर की तरफ जा रही परिवहन निगम की बस ने बाइक में टक्कर मार दिया।

अस्पताल में पंचनामा भरते पुलिसकर्मी

मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा हादसे में गंभीर रूप से घायल रमेश कुमार गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर एसके मौर्य ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल लाने से पूर्व मौत हो चुकी थी। सड़क हादसे में युवक की हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस द्वारा दुर्घटना करने वाली परिवहन निगम की बस को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया है तथा बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। प्रधान प्रतिनिधि एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज सोनी ने बताया कि मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार में पत्नी के अलावा तीन नाबालिक बच्चे दो पुत्र और एक पुत्री हैं सभी के परवरिश की जिम्मेदारी मृतक के ऊपर थी। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि मृतक रमेंश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा दुर्घटना करने वाली बस को कब्जे में ले लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here