बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट में प्रयागराज हाईवे पर बुधवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में करीब 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। खजुरहट निवासी रमेश कुमार गुप्ता पुत्र रामकुमार खजुरहट बाजार में चाऊमीन की दुकान संचालित करते हैं। बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे घर पर भोजन करने बाइक से जा रहे थे। जैसे ही पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज खजुरहट के सामने प्रयागराज हाईवे पर पहुंचे अयोध्या की तरफ से यात्रियों को लेकर सुल्तानपुर की तरफ जा रही परिवहन निगम की बस ने बाइक में टक्कर मार दिया।
