अम्बेडकर नगर। उप्र सरकार ने लोकतांत्रिक परंपराओं को ताक पर रखकर उप्र की जनता की आवाज दबाने की लाख कोशिश करे कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं की सेना राजधानी पहुंचेगी,अत्याचार,वादाखिलाफी तथा संवैधानिक अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी उप्र कांग्रेस के क्रांतिकारी लोकप्रिय और यशस्वी अध्यक्ष अजय राय उप्र कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कांग्रेस जनों का आवाहन किया है उसने कांग्रेस जनों में नया जोश भर दिया है। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर,घर पुलिस भेजकर,थाने में बैठाकर निरुद्ध कर अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया है कांग्रेस ने अंग्रेजों को भगाया और इनको भी वापस भगायेगी।
अम्बेडकर नगर जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा के नेतृत्व में जनपद के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता कल सारी बाधाओं को लांघकर पहुंचेंगे।
मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि उप्र कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डा जियाराम वर्मा को जहां लखनऊ कमिश्नरेट ने नोटिस भेजा वहीं जनपद में एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी, निवर्तमान प्रदेश सचिव मो अनीश खान,उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी,निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा, सुखीलाल वर्मा,पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू, उप्र कांग्रेस युवा महासचिव विशाल वर्मा,जियाउद्दीन अंसारी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत अहीर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकांत वर्मा सहित पूरे जिले में कांग्रेस जनों को हाऊस अरेस्ट किया गया है ,यह लोकतंत्र में अत्याचार और अन्याय जनांदोलन का हनन करने की कोशिश है जिसका जवाब उप्र के करोड़ों युवाओं, बेरोजगारों छात्रा-छात्राओं,महिलाओं और बहन बेटियों ने देने का मन बना लिया है।