जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर के मिर्ज़ा ग़ालिब इंटर कालेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह ने फीता काट कर किया।सी ओ ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है। खेल से बच्चों में अनुशासन की सीख मिलती है।प्रतियोगिता में बच्चों ने खो-खो, कबड्डी, कुर्सी दौड़, रस्साकसी, किक्रेट, फर्राटा दौड़ आदि खेलों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा 11 व कक्षा 10 के बच्चों के रस्साकसी हुई। जिसमें कक्षा 11 विजेता व कक्षा 10 की टीम उपविजेता रही। कबड्डी में कक्षा 11 के टीम अव्वल रही। कक्षा 9 की टीम उपविजेता रही। गुलाम, सत्यम विक्की शाहिद फर्राटा दौड़ में आगे रहे। कुर्सी दौड़ में मोफस्सिर अब्बास, ऋषि ने जीत का परचम लहराया।खो खो प्रतियोगिता में मुस्कान व एकता मोर्या की टीम ने जीत दर्ज की। इससे पूर्व प्रधानाचार्य डॉ जीशान हैदर ने बैज अलंकृत कर अतिथियो का स्वागत किया। उक्त अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य त्रिवेदी प्रसाद, सद्दाम, मोहम्मद ओसामा, मोहम्मद आकिब , फूल चंद, एकता सिंह,बाकर जहीर आदि मौजूद रहे।